Loading...
अभी-अभी:

मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार से ऐंठे 12 लाख रूपए

image

May 10, 2018

छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है शातिर ठग ने एक ही परिवार के चार लोगों को अपना शिकार बनाते हुए उनसे 12 लाख रुपए की ठगी की है पुलिस ने आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शैलेष आडिल है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है जहां पीड़ितों की पहचान एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी आरोपी ने मंत्रालय में अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए उन्हें अपने झांसे में ले लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी इतना बड़ा शातिर है कि उसने ठगी के लिए बकायदा अखबारों में सर्वे रिपोर्टर का फर्जी विज्ञापन निकाला था और लोगों को उस विज्ञापन की कॉपियां दिखाकर अपने झांसे में ले लेता था।

नौकरी के नाम पर ऐंठे 12 लाख रूपए
आरोपी ने पीड़ितों को अपनी पहुंच बताकर उन्हें नौकरी लगाने का वादा कर सबसे 3-3 लाख रुपए ले लिया। इस तरह आरोपी ने चारों पीड़ितों ललित वर्मा, शत्रुघ्न वर्मा, ज्ञानिक वर्मा और कृष्णकुमार वर्मा से कुल 12 लाख रुपए ऐंठ लिया। कुछ दिनों बाद जब पीड़ितों ने उससे संपर्क किया तो आरोपी ने बकायदा उन्हें एक चयन सूची दी जिसमें उनका नाम था। यही नहीं तकरीबन सप्ताह भर बाद आरोपी ने सभी पीड़ितों को नियुक्ति पत्र के साथ ही उन्हें परिचय पत्र भी दे दिया।

नियुक्ति पत्र, आईकार्ड निकले फर्जी
नियुक्ति पत्र और आईकार्ड मिलने के बाद चारों पीड़ित जब मंत्रालय ज्वाईनिंग के लिए पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्हें जो नियुक्ति पत्र, आईकार्ड मिला है वे सब फर्जी हैं यहां तक की जो विज्ञापन निकला था वह भी फर्जी था। 

पीड़ित आरोपी से पैसा वापस लौटाने की मांग
ठगी का पता चलने के बाद सभी पीड़ित आरोपी से पैसा वापस लौटाने की मांग की है जिसके बाद आरोपी उन्हें टालने और घुमाने लगा यहां तक कि उसने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस के पास मामले की शिकायत की। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।