Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर चाँपा जिले में अवैध नशे का कारोबार जोरों पर, 300 ग्राम गांजा किया जब्त

image

Sep 14, 2018

रवि गोयल : जांजगीर चाँपा जिले में आसपास के क्षेत्र में इन दिनों गांजा, नशीली दवा, महुआ शराब, देसी शराब जैसे अवैध नशे का कारोबार काफी जोरों से चल रहा है दो लोगों को पुलिस द्वारा 1 किलो 300 ग्राम गांजा बेचते अलग-अलग जगह से पकड़ा है।

दोनों आरोपियों के ऊपर 20 (बी) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है पुलिस ने बताया कि 13 सितंबर की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सक्ती वार्ड नंबर 3 स्वीपर मोहल्ला स्थिति भोला अवैध रूप से गांजा विक्री कर रहा है जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर आरोपी भोला को 800 ग्राम गांजे के साथ उसके घर से बरामद कर पुलिस थाना ले आई।

वहीं दूसरे आरोपी सक्ती थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत पोरथा निवासी समेलाल यादव अपने घर में गांजा रखकर पुड़िया बनाकर बेच रहा था पुलिस ने मौके से आरोपी समेलाल यादव को 500 ग्राम गांजे के साथ जप्त कर थाने ले आई जहां दोनों आरोपियों के ऊपर 20 (बी) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश कर दिया है।