Loading...
अभी-अभी:

कवर्धा सरकार के विकास के दावे फेल, 72 साल बाद भी इस गांव में नहीं है सड़क...

image

Sep 20, 2019

प्रदीप गुप्ता : कवर्धा सरकार विकास को लेकर बड़े बड़े दावे करती है लेकिन देश को आजाद हुए 72 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन आज भी कबीरधाम जिले के वनांचल इलाके में पहुंच मार्ग नहीं है, सरकार के दावे की ग्रामीणों ने पोल खोल दी है, जी हां हम बात कर रहे है बोड़ला ब्लॉक के सिवनी पंचायत के आश्रित गांव माराडबरा की.. इस गांव के लोगों ने श्रमदान कर कच्ची सड़क बनाई है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से लेकर मंत्री तक सड़क को लेकर कई बार आवेदन दिया लेकिन यहां के अधिकारी और जनप्रतिनिधि नींद से जागे नहीं है।  

कबीरधाम जिला मैकल पर्वत के घने जंगल के बीच बसे हुआ है इस जिले में ज्यादातर घने जंगल हैं, सरकार विकास को लेकर बड़े बड़े दावा करते है लेकिन वनांचल क्षेत्र में के कई गांवों में सड़क नही है। वहीं सिवनी पंचायत के आश्रित गांव माराडबरा के लोगों को सड़क नही होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों के मुताबिक गांव में अगर किसी का स्वास्थ्य खराब होता है तो सड़क नही होने के कारण से गांव तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है। पीड़ित लोग को खाट से पक्की सड़क तक ले जाना पड़ता है। साथ ही बरसात के दिनों में कही आ जा नहीं सकते है। इसीलिए ग्रामीण श्रमदान कर कच्ची सड़क बना रहे हैं।