Loading...
अभी-अभी:

कोरबा पुलिस ने सुलझाई बैंक डकैती की गुत्थी, डकैत को जबलपुर से किया गिरफ्तार

image

Aug 23, 2019

मनोज यादव : कोरबा पुलिस को बैंक डकैती के एक पुराने मामले को सुलझाने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने डकैतों के गिरोह के सरगना को पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के जबलपुर से हिरासत में लिया है।

ग्रामीण बैंक से लूटा था नकद
पिछले साल अप्रेल महीने में हरदीबाजार के ग्रामीण बैंक पर धावा बोलकर नकद उड़ा लेने का गंभीर आरोप है। हालांकि पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन अन्य डकैतों को पहले ही हिरासत में ले लिया था। जिन्हे जेल भेज दिया गया था। इस पूरे गंभीर वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह का सरगना वारदात के बाद से फरार चल रहा था जिसकी तलाश छत्तीसगढ़ के अलावा दुसरे प्रदेशो में की जा रही थी।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस ने बताया की बीते साल के अप्रेल महीने में हरदीबाजार के ग्रामीण बैंक में धावा बोला गया था डकैत बैंक का लॉकर काटकर 18 लाख 77 हजार 818 रूपये ले उड़े थे। पुलिस ने इस सिलसिले में रोहित सिंघण, सागर टाँके और विश्वाराव को गिरफ्तार कर लिया था जबकि इनका सरगना सुरेश कनशीनाथ लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन पुलिस से लुकाछिपी का खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चला। एसपी जेएस मीणा के निर्देशन और एएसपी जेपी बढ़ई के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मध्यप्रदेश भेजा गया था जहां से आरोपी सुरेश को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने इसके पास से चोरी किया हुआ एक टाटा इंडिका कार, एक मोबाइल और नकद दो हजार रूपये समेत कुल 3 लाख 67 हजार का सामान बरामद किया है। इस तरह पुलिस ने डकैती के इस पूरे पेचीदा मामले को 17 महीने में सुलझा लिया है।