Loading...
अभी-अभी:

केंद्र में हमारी सरकार नहीं है तो क्या हुआ हम सब मिलकर प्रबंधन पर दबाव बनाएंगे : मंत्री जयसिंह अग्रवाल

image

Jun 6, 2019

मनोज यादव : राजस्व मंत्री और कोरबा के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि अब क्षेत्र की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मनमानी करने वाले प्रबंधन को जनहित के कार्य करने के लिए मजबूर कर दिया जाएगा।

चौपाल लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी
बता दें कि कोरबा के सर्वमंगला नगर में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि आज उन्होंने तीन स्थानों पर चौपाल लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। राजस्व मंत्री ने बताया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वे दोबारा चौपाल लगाएंगे और प्रबंधन को जनहित के कार्यों को करने के लिए मजबूर कर देंगे।

सरकार बदल गई है खेल प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी
राजस्व मंत्री ने बताया कि केंद्र में हमारी सरकार नहीं है तो क्या हुआ क्षेत्रीय विधायक महापौर और क्षेत्रीय सांसद के साथ मिलकर हम सब प्रबंधन पर दबाव बनाएंगे। जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने विधायक रहते भुविस्थापितों के लिए जब संघर्ष किया था तब का जिला प्रशासन एसईसीएल प्रबंधन के हाथों बिका हुआ था। लेकिन अब सरकार बदल गई है और अब ऐसी खेल प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी। छत्तीसगढ़ के मंत्री और कोरबा के प्रभारी मंत्री द्वारा भूविस्थापितों को उनका अधिकार दिलाने की इस पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया है।