Loading...
अभी-अभी:

Marwahi Assembly Seat/ अमित जोगी का उपचुनाव को लेकर बयान, कहा - प्रार्थना सभा से पहले कुछ भी कहना उचित नहीं

image

Jun 24, 2020

ओमप्रकाश शर्मा : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुए मरवाही विधानसभा सीट में अब उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। उपचुनाव को लेकर बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस भी मरवाही उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। इसी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम मरवाही के दौरे पर हैं। वहां पर वो लगातार पार्टी के नेताओं से चर्चा कर रहे हैं। वहीं अब तक जनता कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू नहीं की है। 

अजीत जोगी की आत्मा शांति के लिये प्रार्थना सभा का आयोजन
जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी का मरवाही में होने उपचुनाव को लेकर कहना है कि 29 जून को स्वर्गीय अजीत जोगी की आत्मा कि शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। जब तक प्रार्थना सभा न हो जाए उनका राजनीतिक विषय में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। 

मरवाही की जनता के प्रति अजीत जोगी का प्यार अभी जिंदा है...
मरवाही उपचुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है। सभी लोग उसमें भाग ले रहे हैं। मैने पहले भी कहा है आज भी कह रहा हूं कि मरवाही से केवल अजीत जोगी ही चुनाव लड़ेंगे। अजीत जोगी भले ही हमारे बीच में नही हैं लेकिन उनकी विचारधारा, मरवाही की जनता के प्रति उनका प्यार आज भी अमर और जीवित है।