Loading...
अभी-अभी:

केंद्र सरकार ने प्रेरकों को साक्षरता अभियान से किया बाहर...

image

Sep 9, 2019

सुशील सलाम : पिछले 10 वर्षों से अल्प मानदेय में कार्य कर रहे प्रेरक संघ को केंद्र सरकार द्वारा बाहर किए जाने के विरोध में प्रेरक संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली गई है। जी हां, इस बारे में संघ का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर 31 मार्च 2018 को बड़ी साजिश के तहत कार्यक्रम में बदलाव कर प्रेरकों को साक्षरता अभियान से बाहर कर दिया। प्रेरक सदैव उपेक्षित रहा है। राज्य साक्षरता मिशन ने भी यात्रा भत्ता देने की बात कही पर जवाब मांगने पर रोजगार से बाहर करने की चेतावनी दी गई है। 

बता दें कि 2000 मानदेय में अनेक कार्यों को करवा कर लगातार शोषण किया जाता रह है। वहीं केंद्र द्वारा प्रेरकों को निकालने की घोषणा किए जाने के बाद सभी प्रेरक काफी परेशान हैं। इस संबंध में प्रेरक संघ ने मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी से मुलाकात कर प्रेरक संघ को रोजगार दिलाकर समस्या का निराकरण करने की बात कही है। वहीं मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा कर प्रेरक संघ को नौकरी दिलाए जाने हेतु चर्चा कर जल्द समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।