Jan 2, 2017
रायपुर। नए साल के पहले ही दिन राजिम रायपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ। ग्राम बरौंडा-श्याम नगर नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात हुई बस-ट्रैक्टर भिड़ंत में दो बच्ची व तीन महिलाओं मौत हो गई। वहीं 17 घायल हो गए। 10 घायलों का उपचार सीएचसी राजिम में चल रहा है। वहीं गंभीर घायल 8 को अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार माना के पटेल परिवार के करीब 35 से 40 लोग मिनी बस से छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने पांडुका के तर्रा गए थे। लौटने के दौरान बरौंडा-श्याम नगर एनएच पर बस व राजिम से आ रहे ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। बस अनियंत्रित होकर खेत में उतर गई। मौके पर बस सवार चार लोगों की मौत हो गई। इनमें रेशमा (6), संतोषी पटेल (35), विमला बाई पटेल (47) और कलेंद्री बाई (50) हैं। अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्ची (10) की मौत हो गई, उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
घायलों को अलग-अलग गाड़ियों से रात 1.30 बजे तक अंबेडकर अस्पताल लाने का सिलसिला चला। घायलों में माना निवासी नंदकिशोर पटेल(8), भुनेश्वरी (45), अरुणा (50), धनेंद्र सिंह (21) शामिल हैं। चार साल के मासूम, जिसके सिर में चोट है, उसकी भी शिनाख्त नहीं पाई है।
बस की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत
इधर रायपुर में भी एक बस की टक्कर से बाइक सवार 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गुजराती स्कूल की बस ने देवेंद्र नगर में बाइक सवार 11वीं के छात्र सोमेश जाल को ठोकर मार दी। मृतक देवेंद्र नगर सेक्टर-3 का निवासी है। घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया।