Jan 2, 2017
भोपाल। शताब्दी एक्सप्रेस के सी 1 कोच की पहिए के ऊपर की स्प्रिंग रविवार को फिर से टूट गई। कोच को हबीबगंज में काटकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। इस कोच के यात्रियों को दूसरे कोचों में शिफ्ट कर दिया गया, इसलिए कोई दिक्कत नहीं हुई।
सूत्रों ने बतया कि ट्रेन हबीबगंज आ रही थी। इस दौरान कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने रोलिंग इन के दौरान टूटी हुई स्प्रिंग को देख लिया। ट्रेन के स्टेशन आने पर इस कोच को काटकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस कोच की सोमवार को भोपाल स्टेशन के आईओएच वर्कशाप में मरम्मत की जाएगी। इसके बाद शताब्दी में जोड़कर रवाना किया जाएगा। एक महीने में तीन बार शताब्दी वैलेस्टर स्प्रिंग टूटी है। इसे सेकंडरी स्प्रिंग कहा जाता है। कोच को भार इसके ऊपर रहता है। ऐसे में तेज रफ्तार इस स्प्रिंग के टूटने से ट्रेन पलट भी सकती है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि तीन बार स्प्रिंग टूटने से रेलवे के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। स्प्रिंग की लैब में जांच कराई जाएगी।