Loading...
अभी-अभी:

रायपुर में तेजी से बढ़ रहे अपराध, तीन बदमाशों ने एक युवक पर किया धारदार हथियार से हमला

image

May 14, 2020

ओम शर्मा : लॉकडाउन के दौरान राजधानी रायपुर में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार शाम फल बेचने वाले एक युवक पर तीन बदमाशों ने मामूली विवाद के चलते धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में युवक घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। 

बदमाशों ने युवक पर किये पेचकस से वार
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना पंडरी थाना इलाके की है। कर्सन हेरिटेज के पास मोहम्मद नसीम नाम का युवक एक ठेले में फल बेच रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार तीन युवक उसके ठेले के सामने से टकरा गए। तीनों युवकों ने विवाद शुरू कर मोहम्मद नसीम से मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी बीच इन तीन बदमाशों में से एक ने अपने पास से पेचकस निकालकर नसीम पर वार कर दिया। 

तीनों बदमाश मौके से फरार
बता दें कि, घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए थे, जिन्हें कुछ देर बाद पंडरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी नाबालिग है। वहीं युवक पर हमले की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है।