Loading...
अभी-अभी:

सिवनी-मालवा : जनधन खाते फ्रीज होने से महिलाएं हो रही परेशान, न खाता नंबर प्राप्त हुआ न पासबुक मिली...

image

May 14, 2020

सरकार के द्वारा विभिन्न शासकीय योजना का पैसा महिलाओं तक और गरीब तबके तक पहुंचे इसके लिए सरकार ने जनधन खाता योजना की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहु प्रचारित जनधन योजना के माध्यम से करोड़ों बचत खाते भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जीरो बैलेंस पर खुलवाए गए और उनका बहुत प्रचार प्रसार हुआ, लेकिन हकीकत कुछ और ही है।  बता दें कि, सरकार के द्वारा जनधन खाता खोलने का आदेश शासकीय बैंकों के साथ-साथ अर्धशासकीय बैंकों को भी दिया गया था पर अर्धशासकीय बैंकों के द्वारा लीपापोती की गई जिसका खामियाजा अब उस गरीब तबके को उठाना पड़ रहा है। 

फ्रीज हुआ खाता...
दरअसल, सिवनी मालवा तहसील के ग्राम भिलाड़िया कलाॅ में दर्जनों महिला हितग्राही जिनका खाता आईसीआईसीआई बैंक की सिवनी मालवा ब्रांच के द्वारा जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खोला गया था, परन्तु महिलाओं के अनुसार न तो उन्हें खाता नंबर प्राप्त हुआ और न ही पासबुक दी गई। जिससे वह अपना खाता निरंतर चालू नहीं रख पाई और खाता चालू न होने के कारण बैंक के द्वारा फ्रीज कर दिया गया। इन खातों में हितग्राहियों का विभिन्न योजनाओं का पैसा आ चुका है पर निकालने में बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना पड़ रहा है। 

बैंक के शाखा प्रबंधक का क्या है कहना?
खाताधारक बैंक में जानकारी लेने के लिए जाते हे तो उन्हें ब्रांच में जानकारी ही नहीं दी जाती है। बैंक में कई बार गार्ड के द्वारा अभद्रता करते हुए वापस लौटा दिया जाता है। आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक से बात की गई तो उनका कहना था कि आपके द्वारा जानकारी मिली है मैं खाते चेक करवाता हूं। एसडीएम रविशंकर राय का कहना है कि यदि किसी हितग्राही का पैसा अकाउंट में आया है और बैंक के द्वारा नहीं निकाला जा रहा है तो वह एक लिखित शिकायत करें। खाते की जांच करवाकर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।