Loading...
अभी-अभी:

रायपुर के सुयश हॉस्पीटल में वसूली करने का मामला उजागर, मरीज को बनाया बंदी...

image

Sep 3, 2019

सत्या राजपूत : राजधानी रायपुर के सुयश हॉस्पीटल में ईएसआई के तहत इलाज में भी वसूली करने का मामला सामने आया है। दरसअल दोंदेकला निवासी मुन्ना लाल साहू सीरियस अवस्था में सुयश हॉस्पीटल लाया गया था, जिसे ईएसआई में भर्ती करने के बाद भी मरीज से हजारों रूपये वसूला गया। मरीज़ के परिजन रूपेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरे चाचा मुन्ना लाल साहू टीवी, सुगर, सीने में दर्द के पीड़ित होने की वजह सुयश हॉस्पिटल ESI के भर्ती कराए उसके बाद भी पहले 4000 का बिल थमाया गया हमने पैसा जमा किया। उसके बाद कई बिल देते रहे।

जब डिस्चार्ज करने को कहा तो फिर पैसे जमा करने की बात कहकर मरीज को बंदी बना लिए तो वहीं हॉस्पिटल के डायरेक्टर नितिन गोयल ने कहा कि हमारी स्टाफ़ से कन्फ्यूजन हुई है इसी कारण यह समस्या सामने आयी है। फ़िलहाल मामले को सेटल कर दिया गया है। मरीज़ का इलाज जारी है जो परिजनों से पैसा लिया गया है उसको रिफंड किया जाएगा। हमारे यहाँ जो प्रशासन देख रही है वो अभी हाल में ही दूसरे राज्य से आए हैं। उनको इसकी जानकारी नहीं थी इसी कारण यह कन्फ्यूजन हुआ।