Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन में टीकाकरण से नवजात की मौत, विधायक और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची ग्राम लिंबोदा

image

Sep 3, 2019

अनिल बैरागी : शाजापुर से 12 किमी दूर उज्जैन जिले के ग्राम लिंबोदा में टीकाकरण के दो दिन बाद एक नवजात की मौत हो गई थी। वहीं 3 बच्चे बीमार हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद  तराना विधायक महेश परमार सहित जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार, बीएमओ डॉ. राकेशसिंह जाटव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी ग्राम लिंबोदा पहुंचे। विधायक और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ित परिवार से मिलकर मामले की पूरी जानकारी ली। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को हिदायत दी कि इस मामले की पूरी तरह जांच करके 7 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही गांव में जिन बच्चों को टीके लगाए गए हैं उनकी भी स्वास्थ्य की जांच की जाए। 

गांव में अन्य बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परमार ने कहा कि 27 तारीख को 7 बच्चों को टीका लगा था। जिसमें से 5 बच्चों को एक जैसा टीका लगा था इन्हीं में से एक बच्चे की मौत हुई है। जिस बच्चे की मौत हुई है उसके कारणों का पता लगाया जा रहा है शेष सभी बच्चे स्वस्थ है। मैंने खुद भी टीम के साथ गांव में अन्य बच्चों के भी स्वास्थ्य का परीक्षण किया।