Loading...
अभी-अभी:

राजीव गांधी आश्रय योजना : अब गरीब व्यक्ति भी बनायेगा अपने सपनों का आशियाना..

image

Nov 10, 2019

रोहित कश्यप : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को मुंगेली नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में नगर पालिका के अध्यक्ष  सावित्री सोनी, अपर कलेक्टर राजेश नशीने ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और नगरवासियों के साथ मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को ध्यानपूर्वक सुना। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता नगरीय विकास का नया दौर विषय पर आयोजित लोकवाणी नगरीय क्षेत्र के लोगों के समृद्धि का परिचायक बताया। 

भूखण्डों की खरीदी-बिक्री आसान
नगर के रवि ने बताया कि जमीन की गाइड लाइन दर में 30 प्रतिशत की कमी की और छोटे भू-खंडों के क्रय-विक्रय से रोक हटने से छोटे भूखण्डों की खरीदी-बिक्री आसानी हुई है। अब गरीब व्यक्ति भी छोटे भूखण्ड क्रय कर अपने सपनों का मकान बना रहे है। इसी तरह संजय ने बताया कि मुख्यमंत्री  बघेल के निर्देश पर राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले भूमिहीन परिवारों को उनके नाम से पट्टे दिये जा रहे है। पट्टों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इससे शहरी क्षेत्र के लोगों में उत्साह का वातावरण है। 

पट्टाधारक लोग भी बैंको से ले सकते हैं लोन
अब राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टाधारक लोग भी बैंको से लोन लेकर अपने जीवन में बदलाव ला सकेंगे। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में विष्णु ने कहा कि पहले महापौर और अध्यक्ष बनने के लिए 25 वर्ष की आयु निर्धारित की थी मुख्यमंत्री ने अब नवयुवकों को महापौर और अध्यक्ष बनने के लिए आयु सीमा को 21 वर्ष कर दिया है। अब नवयुवक भी राजनीति में आकर समाज की विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकेंगे। इसी तरह नवीन ने पौनी-पसारी योजना की प्रशंसा की और उन्होने पौनी-पसारी योजना पुनः प्रारंभ होने पर बाजार की अर्थव्यवस्था में मजबूती आने की बात कही।