Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के हाउसिंग बोर्ड से गायब हुईं 7 फाइलें, दो अधिकारी निलंबित

image

Nov 10, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के हाउसिंग बोर्ड से गायब हुई फाइलों के मामले में निलंबित हुए उपायुक्त एवं संपदा अधिकारी के खिलाफ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने पुलिस थाने में शिकायत की है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल हाउसिंग बोर्ड संभाग दो के कार्यपालन यंत्री पी.के. हुडाउ की शिकायत पर निलंबित हुए उपायुक्त एन.के. देशपांडे और संपदा अधिकारी अजीत तिवारी पर मामला दर्ज कराया है।

दो अधिकारी निलंबित
अनियमितताओं के चलते 28 अगस्त को इन दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था और 29 अगस्त को अजीत तिवारी हाउसिंग बोर्ड ऑफिस को खुलने से पहले अपने चेंबर में जा पहुंचे और अपने साथ महत्वपूर्ण फाइलों को लेकर चले गए थे इस बात की शिकायत भोपाल तक पहुंच चुकी थी। नवनियुक्त उपायुक्त कृष्ण सुमन ने भोपाल से आदेश मिलने के बाद संपदा शाखा को सील कर दिया था। उसके बाद संपदा शाखा की फाइलों को क्रमबद्ध बनाने के लिए 10 बाबुओं को लगाया गया था और इस काम में 3 दिन लगे थे। 

हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर से फाइलें गायब
इसके बाद हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर से प्लॉट आवंटन से संबंधित सात फाइलें गायब मिली। यह मामला सामने आने पर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने महाराजपुरा थाना पहुंचकर उपायुक्त और संपदा अधिकारी खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है।