Loading...
अभी-अभी:

चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे डॉ. रमन सिंह, सीएम भूपेश पर किया पलटवार

image

Apr 20, 2019

अखिल मानिकपुरी : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पवनी के दशहरा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां जांजगीर चांपा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी गुहा राम अजगले के पक्ष में वोट डालने अपील की पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी साथ रहे।

नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ पीएम बनेंगे
डॉ. रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका हर वोट प्रधानमंत्री बनने के लिए तय करेगा। पिछले बार हमने छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा में 10 जीते थे। लेकिन इस बार हम पूरे 11 के 11 सीटों में जीत रहे हैं। साथ ही नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री भी बन रहे है।

चोर चोर मौसेरे भाई हैं
पूर्व मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं। सभा में भाइयों से भी ज्यादा आज माताएं और बहने चुनावी सभा में पहुंची हैं मैं आप सब का विशेष अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि माताओं की जागरूकता देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपकी भावना क्या है एक तरफ नरेंद्र मोदी दूसरी तरफ 19 राज्य के दल के लोग मिल चुके हैं जिसे महा गठबंधन कहते हैं और मैं तो कहता हूं चोर चोर मौसेरे भाई है। 

डॉ. रमन सिंह ने पार्टी के सभी दलों को लिया आड़े हाथों
पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि  सारे पार्टी मिलकर एक दल बना चुके हैं और जिसमें 19 लोग लाइन में बैठते हैं। किसी का पांच सांसद जीतेगा किसी का दस जीतेगा। वहीं डॉ रमन सिंह ने कहा कि बीएसपी पिछली बार एक भी सीट नहीं जीत पाए थे लेकिन इस बार सात आठ सीट बना सकते है। समाजवादी भी दस बारह जीत जाएगा। वहीं रमन सिंह ने कहा कि पांच दस सांसद वाले मिल चुके हैं और एक साथ मीटिंग करते हैं जिसमें सभी खुद को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। ममता भी बनना चाहती है मुलायम भी बनना चाहता है बैठक में कोई  नमस्कार प्रधानमंत्री जी बोल दें तो 19 की 19 खड़े हो जाते हैं खुद को सभी प्रधानमंत्री समझते हैं।

रमन सिंह ने सीएम भूपेश को दिया करारा जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कहे हुए शब्द भाजपा के पास कोई प्रत्याशी नहीं है इसलिए गुंडे तपके के लोगों को टिकट दे रही है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जिन्होंने बिलाईगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार शैलेश देवांगन पर चाकू से हमला किया था ऐसे प्रत्याशी को एमपी में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है।

भूपेश बघेल पहले छत्तीसगढ़ संभाले
उनकी इस बात पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ तो संभाल नहीं पा रहे हैं और एमपी की बात कर रहे हैं। पहले भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को तो संभाल ले जिनके मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। प्रदेश कर्जे में लद चुकी है उनके पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं है इसलिए वह आरोप-प्रत्यारोप झूठी मिथ्या बातें दूसरी पार्टियों के लिए करते हैं ।