Loading...
अभी-अभी:

संत रितेश्वर महाराज ने बनाई धर्म की नई राह, मतदान जागरण यात्रा निकाल कर लोगों को कर रहे जागरूक

image

Apr 16, 2019

शैलेंद्र पाठक : बिलासपुर में आनंदम धाम वृन्दावन के संत रितेश्वर महाराज ने धर्म की नई राह बनाई है और लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने निकले हैं। बता दें कि रितेश्वर महाराज देश भर में लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। अब तक उड़ीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की यात्रा कर चुके हैं और महाराष्ट्र, राजस्थान में भी मतदाता जागरण महोत्सव करेंगे।

30 प्रतिशत मतदान से बनने वाली सरकार किसी का भला नहीं कर सकती
मतदाता जागरण रैली के माध्यम से संत रितेश्वर महाराज चाहते हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। भारत में केवल तीस प्रतिशत मतदाता अपने मत का उपयोग करते हैं और सरकार बन जाती है और पैंसठ प्रतिशत लोग मतदान नहीं करते। ऐसे में तीस प्रतिशत मतदान से बनने वाली सरकार सबका भला नहीं कर सकती। बता दें कि लोगों को  जागरूक होना पड़ेगा।

संत रितेश्वर महाराज के मुताबिक
संत रितेश्वर महाराज का मानना है की राजनीती के माध्यम से धरम के रास्ते को मजबूत किया जा सकता है भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए लोगों का ज्यादा मतदान करना जरुरी है। हर नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए और इसलिए मैंने गौ यात्रा, धर्म यात्रा के बजाय मतदान जागरण यात्रा निकली है।