Oct 17, 2019
प्रवीण साहू : जल संसाधन विभाग उपसंभाग अभनपुर में नवपदस्थ एसडीओ एच.आर. यादव मनमानी करते हुए कार्यालय आने से बचते हैं। उनके कार्यालय में नहीं रहने से क्षेत्र के समस्याग्रस्त किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय परिसर में ही एसडीओ क्वार्टर बना हुआ है, जिसमें ताला लगा रहता है क्योंकि एसडीओ साहब रायपुर का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं।
एसडीओ साहब की खाली कुर्सी से होता है लोगों का सामना
राज्य शासन के आदेशानुसार प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को कार्यस्थल क्षेत्र में ही निवास करना है, लेकिन एसडीओ साहब शायद खुद को राज्य शासन से ऊपर मानते हैं। अगर कभी कोई उनसे फोन लगाकर उसकी लोकेशन पूछता है तो उनके द्वारा फील्ड में होने की बात कह दी जाती है, जबकि ऐसा होता नहीं है। खरीफ फसल के समय किसानों को काफी समस्याएँ आईं और वे बड़ी उम्मीदें लेकर एसडीओ से मिलने अभनपुर कार्यालय गए, लेकिन एसडीओ साहब की जगह उनकी खाली कुर्सी से लोगों का सामना हुआ।
एसडीओ यादव की मनमानी
वहीं कार्यालय में बैठे कर्मचारी भी एसडीओ साहब की उपलब्धता के बारें में स्पष्ट जानकारी लोगों को नहीं दे रहे हैं, जिससे लोगों की परेशानियाँ और बढ़ गई हैं। पिछले महीने ही अभनपुर में पदस्थ हुए एसडीओ यादव की मनमानी को देखते हुए क्षेत्र के किसानों और किसान हितैषी जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अभनपुर से नक्सल क्षेत्र में पदस्थ करने की मांग की है।