Oct 17, 2019
धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस ने एक अनूठा जरिया चुना है। पुलिस ने करवाचौथ के दिन महिलाओं से उनके पतियों की लंबी उम्र की प्रार्थना के साथ उन्हें हेलमेट देने और उनसे उसे पहनने का वचन लेने की अपील की है ताकि वे वाहन चलाते हुए हमेशा सुरक्षित रहे।
दुर्घटनाओं में आए दिन हो रही बढ़ोत्तरी
दरअसल सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी नजर आ रही है जिले में हर साल बिना हेलमेट लगाए कई लोग वाहन दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और उनकी असमय मौत हो जाती है ऐसे में ग्वालियर पुलिस ने करवा चौथ के दिन पतियों की लंबी उम्र की प्रार्थना कर रही सभी महिलाओं से बैनर ,पोस्टर केेे माध्यम से अपील की है कि वे आज के दिन अपनेे पति से वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने का वचन ले और उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें हेलमेट गिफ्ट करें। साथ ही दोनों पति-पत्नी मिलकर अपने बच्चों को भी सुरक्षित बाहन चलाने व हेलमेट लगाने के प्रति प्रेरित करें।
कई जगहों पर चस्पा किए पोस्टर
पुलिस ने शहर में कई जगहों पर इस तरह के संदेश दे रहे पोस्टर और बैनर लगाए हैं। खासकर आज करवा चौथ के दिन महिलाएंं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। ऐसे में पुलिस का यह प्रयोग भी उनकेे पतियो की सुरक्षा सेे जुड़ा है, ऐसा माना जा रहा है कि अगर पुलिस का यह प्रयोग अगर काम करता है तो निश्चित ही सड़क हादसों में कमी देखने को मिल सकती है।