Loading...
अभी-अभी:

एसईसीएल खदान की जांच करने पहुंची कलेक्टर, सुरक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश

image

Aug 11, 2019

मनोज यादव : कोयला उत्खनन के कारण जिले के रजगामार क्षेत्र में जिस तरह से दहशत का माहौल निर्मित हुआ है उसे कोरबा के जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और खदान में बोर पंप धसने की घटना सामने आने के बाद कोरबा कलेक्टर खुद मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों खनिज सुरक्षा अधिकारी के साथ मिलकर एहतियात के कदम उठाए जाने के निर्देश दिए।

कोयला खनन के कारण जमीन धंसी
जिले के रजगामार क्षेत्र में कोयला उत्खनन का दायरा जिस तरह से रियायसी क्षेत्र तक पहुंच गया है उससे स्थानीय लोग दहशत में है। कोयला खनन के कारण जमीन धंसने के साथ ही लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंच रहा है। भूमिगत खदान में ब्लास्टिंग के कारण निजी स्कूल का बोर्ड जिस तरह से अंदर धंस गया उससे प्रशासन की नींद भी उड़ गई है।

कोरबा कलेक्टर पहुंचे मामले की पूरी जानकारी लेने
मामले की पूरी जानकारी लेने खुद कोरबा कलेक्टर किरण कौशल मौके पर पहुंची। विभागीय अधिकारियों के साथ उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और एसईसीएल के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है इस संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों से तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली और खनिज सुरक्षा अधिकार के साथ मिलकर सुरक्षा के उपाय अपनाने के निर्देश दिए कलेक्टर ने कहा है कि विकास के आम जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।

कलेक्टर ने दिए निर्देश
कोयला उत्खनन के कारण निर्मित हुई इस स्थिति के बाद प्रशासन ने पहले ही उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं आज मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी सुझाव दिया गया है। कलेक्टर ने एसईसीएल को भी साफ लफ्जो में कह दिया है कि कोयले के कारण वे आम लोगों की जान को दाव पर मत लगाएं। बहरहाल कलेक्टर के निर्देश के क्या परिणाम निकल कर सामने आते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा