Loading...
अभी-अभी:

किसान परेशानः 25 दिन में तीसरी बार बालोद शक्कर कारखाना बंद

image

Jan 24, 2018

**बालोद।** जिले के माँ दंतेश्वरी मैय्या सहकारी शक़्कर कारखाने में मुसीबतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। करोड़ों की लागत से बने इस शक़्कर कारखाने को यहाँ के अधिकारी दीमक की तरह निगलने में लगे हैं। एक बार फिर कारखाने का बॉयलर पाइप फट गया जिसमें कोई कर्मचारी हताहत तो नहीं हुआ मगर 25 दिन में अब तीसरी बार कारखाना फिर से बंद हो गया है। **किसानों ने गन्ने की खेती करने से किया इंकार...** छत्तीसगढ़ सरकार ने बालोद जिले के माँ दंतेश्वरी मैय्या सहकारी शक़्कर कारखाने को इसीलिए स्थापित किया था ताकि, किसान फसल चक्र परिवर्तन कर गन्ने की खेती में अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें। मगर कारखाना सही तरीके से नहीं चलने से किसान परेशान हैं। यही नहीं अब किसानों ने गन्ने की खेती करने से भी इंकार कर दिया है। **8 दिनों से खाली नहीं हो रही गाडि़यां...** दरअसल इस सत्र के पेराई को चालू हुए मात्र 25 दिन भी नहीं हुए और तीसरी बार कारखाना बंद हो गया, जहां किसानों की गन्ने से भरी गाड़िया 8 दिनों से खाली नहीं हो रही हैं, जिसके कारण कारखाने से लेकर सड़क तक 500 से अधिक गन्ने से भरी गाड़िया खड़ी हो गई हैं। अब किसानों ने आंदोलन की ठान ली है, वही किसानों की समस्या को देखते हुए स्थानीय विधायक भैया राम सिन्हा भी कारखाना पहुंचे, जहां किसानों की समस्या को देखते हुए कलेक्टर से भी बात की। वहीं अब विधायक ने किसानो का साथ देते हुए कारखाना प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन की बात कही है। **मशीनें हैं दिक्कतें आ जाती हैंः प्रबंधन** मेन्टेनेंस के नाम पर कारखाने में प्रबंधन ने लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं, लेकिन अव्यवस्था अभी भी जस की तस है। बॉयलर के पाइप फटने के बाद प्रबंधन ने जल्द ठीक करा कर कारखाने को चालू करने की बात की है, वहीॆ बॉयलर पर प्रबंधन ने कहा की कोई घटना नहीं हुयी अगर होती तो कर्मचारियों का बीमा है, छत्तीसगढ़ शासन के बॉयलर इंस्पेक्टर ने जांच की थी, मशीन हैं दिक्कत आ जाती हैं ।