Loading...
अभी-अभी:

कैदियों की रिहाईः समाजसेवी ने की 50 हजार जुर्माने की भरपाई

image

Jan 24, 2018

**जबलपुर।** शहर के समाजसेवी औऱ नगर निगम जबलपुर में एम आई सी के सदस्य कमलेश अग्रवाल बीते दस सालों से केन्द्रीय जेल में जुर्माने के अभाव में सजा काट रहे कैदियों को स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा कराते हैं। **17 कैदियों की होनी है रिहाई**... जबलपुर के नेता जी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल से इस बार करीब 17 कैदियों को रिहा होना है, जिनकी रिहाई के लिए कमलेश अग्रवाल ने आज केन्द्रीय जेल अधीक्षक आर एस परिहार को पचास हजार रु. सौंपे। इस दौरान उनके साथ चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री शरद जैन,महापौर स्वाति गोड़बोले सहित कई लोग मौजूद रहे। दरअसल वो कैदी जो कि जुर्माने के अभाव में बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, और अभी भी जेल मे बंद हैं ऐसे कैदियों के लिए कमलेश अग्रवाल औऱ उनके साथी वो जुर्माना जेलर को अदा करके उनकी रिहाई करवाते हैं। कमलेश अग्रवाल बीते दस सालों से स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस के मौके पर ये कार्य करते हैं। जेल से बाहर निकल रहे कैदियों से इस दौरान एम आई सी सदस्य और राज्यमंत्री सहित महापौर ने अनुरोध किया है कि वो जेल से बाहर निकलने के बाद अपराध से दूर होकर एक आम व्यक्ति की तरह जीवन यापन करें। गौरतलब है कि इन दिनों जबलपुर के केन्द्रीय जेल में सजा काट रहे कैदियों को रोजगार से जोड़ने के लिए कई तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे कि वो बाहर आकर रोजगार की मुख्य धारा से जुड़ सकें।