Dec 12, 2025
सुकमा में माओवादियों को करारा झटका: 33 लाख इनामी 10 नक्सली आत्मसमर्पित
रोशन चौहान सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। दरभा डिवीजन के 10 खतरनाक माओवादियों ने हथियार डालकर सरेंडर कर दिया। इन पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जिसमें 8 लाख का इनामी कुख्यात मीडियम भीमा भी शामिल है।
हथियारों के साथ मुख्यधारा में लौटे नक्सली
सरेंडर करने वाले माओवादियों ने 1 AK-47, 2 SLR, 1 BGL लॉन्चर सहित कई हथियार और गोला-बारूद जमा किए। ये सभी नक्सली लंबे समय से दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय थे। IG बस्तर पी. सुंदरराज, CRPF DIG आनंद सिंह राजपुरोहित, SP सुकमा किरण चव्हाण और कलेक्टर देवेश ध्रुव की मौजूदगी में सुकमा पुलिस लाइन में औपचारिक आत्मसमर्पण हुआ।
पूना मारगेम नीति ने बदली जिंदगी
सभी नक्सलियों ने केंद्र और राज्य सरकार की ‘पूना मारगेम’ (पुनर्जीवन) पुनर्वास नीति का लाभ लेने का फैसला किया है। इस गोंडी शब्द का अर्थ है “नया जीवन”। नीति के तहत उन्हें आर्थिक सहायता, कौशल प्रशिक्षण, आवास और सुरक्षा दी जाती है, जिससे वे हिंसा छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें।
2025 में लगातार मिल रही सफलता
बीते तीन महीनों में छत्तीसगढ़ में माओवादी सरेंडर का सिलसिला तेज हो गया है। दंतेवाड़ा में 37, बीजापुर में 41, बस्तर-राजनांदगांव में दर्जनों नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। अब दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी और PLGA बटालियन के बचे-खुचे नक्सलियों पर भी दबाव बढ़ गया है।
लाल आतंक पर लगाम, भविष्य उज्ज्वल
IG बस्तर ने कहा, “अब नक्सलियों के पास सरेंडर के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।” सुरक्षा बलों के लगातार दबाव और पुनर्वास नीति की वजह से बस्तर में शांति की नई सुबह करीब आ रही है।







