Dec 12, 2025
कवर्धा को मिली 306 करोड़ की बड़ी सौगात, सीएम विष्णु देव साय ने किया मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को कवर्धा जिले को 306 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान सबसे बड़ी घोषणा 46 एकड़ में बनने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज की रही, जिसका विधिवत शिलान्यास किया गया।
मेडिकल कॉलेज से बदलेगी जिले की तस्वीर
मुख्यमंत्री ने पंडरिया रोड स्थित 46 एकड़ जमीन पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। यह कॉलेज कबीरधाम जिले का पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज होगा। 250 बेड के अस्पताल सहित बनने वाली इस संस्था से इलाके के युवाओं को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
306 करोड़ की 50 से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुल 306.24 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें सड़क, पुल, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र और पेयजल योजनाएं शामिल हैं। जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने का यह बड़ा कदम है।
मंच पर रहे पूर्व सीएम और दोनों डिप्टी सीएम
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा तथा वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यह दिन कवर्धा के इतिहास में स्वर्णिम दिन के रूप में दर्ज होगा।
जनता में उत्साह, युवाओं ने किया जोरदार स्वागत
कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में पहुंची जनता ने मुख्यमंत्री और सभी नेताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया। खासकर युवा वर्ग में मेडिकल कॉलेज को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। लोगों का कहना था कि अब उनके बच्चों को डॉक्टर बनने का सपना घर के पास ही पूरा होगा।







