Loading...
अभी-अभी:

सुपेबेड़ा के हालात बिगड़े, ग्रामीणों को कब मिलेगी किडनी की बीमारी से मुक्ति..

image

Oct 2, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : किडनी की बीमारी से 70वीं मौत की खबर सुनकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज अचानक सुपेबेडा पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों को कई आश्वासन दिये, गॉव में एक डॉक्टर नियुक्त करने से लेकर शुद्धपेयजल उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया, मरीजों की नियमित जॉच और उनके ईलाज में हर संभव मदद करने का वादा किया, अपनी सादगी के लिए पहचाने जाने वाले टीएस सिंहदेव ये स्वीकार करने में पीछे नही हटे कि कही ना कही सरकार की गलतियों के कारण सुपेबेडा के ये हालात हुए है, मतलब आज स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों के सामने अपने मन की बात रखी और ग्रामीणों की तमाम मांगो पर खरा उतरने का एक बार फिर भरोसा दिलाया।

ग्रामीणों का सरकार से उठा भरोसा
सुपेबेडा वासियों के लिए इस तरह के आश्वासन और दावे कोई नये नही है, पिछले तीन साल से किडनी की बीमारी से जुझ रहे ग्रामीणों को अब तक कई नेता और मंत्री गॉव पहुंचकर पहले भी इस तरह के दावे और भरोसे दिला चुके है, इसलिए ग्रामीणों का सरकार से बिल्कुल भरोसा उठ गया है, ग्रामीण जमीन बेचकर ओडिसा में ईलाज कराना पंसद करते है मगर मेकाहारा में फ्री में ईलाज कराना नही चाहते।

सरकार के खोखले दावों से गांव के हालात बिगड़े..
लगातार मौतों और सरकार के खोखले दावों ने ग्रामीणों को हिलाकर रख दिया है, तीन साल पहले गॉव के जो हालात थे सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी आज हालात सुधरने की बजाय बिगडते जा रहे है, ऐसे में स्वास्थ्य के दावे ग्रामीणों पर कितना असर करेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा मगर फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री ने गॉव पहुंचकर ग्रामीणों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम जरुर किया है।