Loading...
अभी-अभी:

अमरकंटक में पुष्कर डैम फूटा से हो सकती है तबाही, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट जारी

image

Oct 2, 2019

महेश कुमार : अमरकंटक नर्मदा उद्गम स्थल के करीब बना पुष्कर डैम की मट्टी कट रही है। पुष्कर डैम पानी के भराव से लबालब है। डैम के एक छोर की मट्टी ढल चुकी है। एहतियातन बोरी भरकर मरम्मत किया जा रहा है लेकिन पुष्कर डैम पर मजबूत मरम्मत नही किया जा रहा है। जो कभी भी विकराल रूप लेकर नीचे की बड़ी आबादी को भारी भरकम नुकसान पहुँचा सकता है।

पुष्कर डैम को तत्काल सही नहीं किया गया तो नीचे दो और डैम हैं जो साथ में क्षतिग्रस्त हो सकते हैं, इन डैमों से होकर नीचे टूरिस्ट प्लेस कपिल धारा वाटर फाल आता है। जहाँ हजारों की संख्या में देश विदेश के पर्यटक रहते हैं। इसके साथ निचले इलाके के बस्तियों को भारी भरकम नुकसान होने की संभावना हो सकती है, अब तक पुष्कर डैम से पानी खाली करने के कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं।