Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने पर नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव का बड़ा बयान

image

Feb 5, 2018

**रायपुर**। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बीच नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान आया है। सिंहदेव ने कहा है कि मुख्यमंत्री के साथ जोगी की सेटिंग के हल्ले को डाइवर्ट करने के लिए जोगी यह हथकंडा अपना रहे हैं, और वे इसके पहले भी इसी तरह की घोषणा कर चुके हैं। **अजीत जोगी वहां से हारेंगेः सिंहदेव** अजीत जोगी के मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री वहां 30 से 35 हजार वोटों से जीतते आए हैं, ऐसे में उनकी जीत की प्रबल संभावना है। अजीत जोगी वहां से हारेंगे। वैसे वे वहां से लड़ेंगे ही नहीं। **वहां से चुनाव लड़ना जोगी की केवल भपकीः सिंहदेव** आपको बता दें कि अजीत जोगी ने सीएम डॉ रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर प्रदेश की राजनीतिक हवा को गरमा दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी के राजनांदगांव से चुनाव लड़ने की घोषणा पर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा है कि- राजनांदगांव से चुनाव लड़ना जोगी की केवल भपकी है। क्या वे कसडोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे ? क्या वहां सेटिंग हो गई है ? क्या अब वे राजनांदगांव सेटिंग करने गए हैं ? भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव लड़ने से नहीं, बल्कि लड़ने की भपकी देने से आर्थिक लाभ होता है। वे लड़ते कहाँ हैं, वे केवल बात करते हैं. बघेल ने कहा कि राजनांदगांव में कांग्रेस संगठन चुनाव लड़ेगा, कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम को पटखनी देंगे। **झीरम नक्सल हमले का जिक्र...** भूपेश बघेल ने कहा कि राजनांदगांव का चुनाव बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होगा। झीरम नक्सल हमले का जिक्र करते हुए भूपेश ने कहा कि सीबीआई जांच की घोषणा करने के बाद भी सरकार ने अमल नहीं किया। इस मामले में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जो दोषी हैं, वो चुनाव हारेंगे। कांग्रेस राजनांदगांव में जीतेगी। उन्होंने कहा कि- रमन जोगी के बीच जुगलबंदी चल रही है। बघेल ने कहा कि 11 हजार के डिनर पार्टी से कोई महीनों हेलीकॉप्टर से नहीं घूम सकता, जितने हेलीकॉप्टर दौरे हो रहे हैं, वह सब रमन सिंह की कृपा से हो रहे हैं।