Loading...
अभी-अभी:

घंटी बजाकर कर रहे सरकार को जगाने का प्रयासः संविदा कर्मचारी

image

Feb 5, 2018

**भोपाल।** राजधानी भोपाल संविदा कर्मचारियों के द्वारा घंटी बजा कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है। कर्मचारियों का कहना है, कि सरकार हमारी नियमितीकरण की मांगें और समान वेतन समान कार्य की मांगें पूरी नहीं कर रही है, औऱ सरकार सो रही है, जिसके लिये नींद से जगाने के लिये पूरे प्रदेश में आज ढाई लाख कर्मचारियों द्वारा घंटी बजा कर नींद से जगाने का प्रयास किया जा रहा है। **नियमिति करण औऱ वेतन मे वृद्धि की मांग**... वहीं संविदा प्रेरक शिक्षक संघ भी अपने- अपने नियमिति करण औऱ वेतन मे वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, और इसी कड़ी में औपचारिकेत्तर शिक्षा संघ भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुये हैं। **मांगें नहीं मानी तो करेंगे हड़ताल...** कुल मिला कर सरकार को कर्मचारी चारों तरफ से घेरते नजर आ रहे हैं, और उनका कहना है, की सरकार ने अगर हमारी मांगें नहीं मानी तो वह हड़ताल पर चले जाएंगे जिससे सरकार को भारी नुक्सान झेलना पड़ेगा। सबसे खास बात ये रही है, की कर्मचारियों ने घंटी बजा कर अपना विरोध जताया है, औऱ एक साथ अलग-अलग संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए, साथ ही राज्य शिक्षा केन्द्र के सामने ही ये तीनों संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।