Loading...
अभी-अभी:

बच्चा चोरी के संदेह में दो युवकों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

image

Oct 12, 2019

सुरेन्द्र जैन : धरसीवां के ग्राम सोंडरा में बच्चा चोरी के सन्देह में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया। गनीमत यह रही कि गांधी विचार पदयात्रा उसी समय गांव में आने के चलते पुलिस को तत्काल जानकारी लग गई और कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि पुलिस ने पूछताछ में गलत फहमी सामने आने के बाद दोनों को छोड़ दिया।

पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में...
जानकारी के मुताबिक जिस समय गांव में गांधी विचार पदयात्रा में ग्रामीण व्यस्त थे। उसी समय गांव के समीप गरुआ की देखरेख कर रहे दो बच्चों को आटो सहित आये दो युवकों ने अपने ऑटो में बिठाकर ले जाने का प्रयास किया। बच्चोंं के चिल्लाते ही ग्रामीण वहां पहुच गए और बच्चा चोरी के सन्देश में फटकार लगाई साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची ओर आरोपियों को हिरासत में लिया।

ग्रामीणों ने युवकों को पुलिस के हवाले किया
बता दें कि बच्चो को ले जाने का प्रयास करने वाले युवको में से एक का कहना था कि वह नन्दन स्टील सिलतरा में काम करता है। लेबर सप्लायर भी है। वह कंपनी की तरफ से पौधारोपण में लगा है पौधों को हानि न हो इसलिए बच्चो को डांट रहा था और उन्हें सरपंच के पास ले जा रहा था। दोनों युवकों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। टीआई नरेंद्र बंछोर ने बताया कि दोनों युवक फैक्ट्री की तरफ से पौधारोपण में लगे थे पौधों को हानि न हो इसलिए इन बच्चो को सरपंच के पास ले जा रहे थे। ग्रामीण समझ नही पाए और उन्हें बच्चा चोर समझ बैठे हालांकि पुलिस के तत्काल पहुंचने से कोई बड़ी अप्रिय घटना नही हुई और पूछताछ के बाद दोनों युवकों को छोड़ा गया है।