Loading...
अभी-अभी:

बेमेतरा में 51 लोगों को आबादी पट्टा वितरण करने का मामला उजागर, ग्रामवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत..

image

Dec 23, 2019

दिलीप साहू : जिले के ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच द्वारा शासकीय भूमि को आबादी घोषित करके गांव के 51 लोगों को आबादी पट्टा वितरण करने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने तहसीलदार एवं कलेक्टर से की है।  ग्राम वासियों ने बताया कि सरपंच सचिव द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है और अब मनमानी की हद हो गई है गांव के सरकारी जमीन को आबादी जमीन घोषित कर 51 लोगों को आबादी पट्टा दे दिया गया है जिसकी लिस्ट पंचायत में चस्पा कर दी गई है।

गांव वासियों ने बताया है कि, आबादी जमीन देने गांव में किसी प्रकार की कोई भी बैठक या राय नहीं ली गई है और अपात्रों को आबादी दे दिया गया है जिसकी शिकायत हम तहसीलदार एवम कलेक्टर से किये है। ग्राम वासियों ने तहसीलदार के समक्ष 8 बिंदु पर शिकायत रखी जिसमें सरपंच द्वारा मनमानी ढंग से आबादी पट्टा वितरण को रद्द करने की मांग की एवं पात्रों की जगह पात्रों को भूमि देने की मांग की है।