Loading...
अभी-अभी:

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, बिना मान्यता के संचालित हो रहा स्कूल

image

Mar 23, 2018

धमतरी। स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, लेकिन धमतरी जिले मे एक निजी स्कूल है, जहां शासन के तमाम नियम कायदों को ताक में रखकर स्कूल का संचालन हो रहा है।

क्या होगा बच्चों का भविष्य...

इस स्कूल को शासन से मान्यता ही नहीं मिली है, और बेखौफ होकर धडल्ले से स्कूल का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में ये स्कूल न सिर्फ शासन की आखों मे धूल झोंक रहा है, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी कर रहा है। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं है, जानकारी होने के बाद भी विभाग के अफसर आंख मूंदकर बैठे हैं।ऐसे में यहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य का क्या होगा ये एक बड़ा सवाल है।

पूरा मामला जिले के डोमा गांव में संचालित शारदा विद्या मंदिर हाईस्कूल का है, बताया जा रहा है, कि ये निजी स्कूल बिना मान्यता के ही चल रहा है, जहां कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक करीब 40 छात्र छात्राएं तालिम हासिल कर रहे हैं।

1 लाख का किया था जुर्माना...

गौरतलब है कि कुछ माह पहले शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के स्कूल संचालन पर कार्रवाई करते हुए  इसी स्कूल पर 1 लाख रूपए का जुर्माना लगाया था, लेकिन शिक्षा विभाग की ये कार्रवाई सिर्फ जुर्माने तक ही सीमित रह गई। ऐसे में सवाल उठ रहा है, कि आखिर स्कूल के पास मान्यता नहीं है तो इसको बंद करवाने में विभाग संजीदा क्यों नहीं है।

इनका कहना है...

वहीं अब इस स्कूल में पढने वाले छात्रों का क्या होगा। बहरहाल विभाग के अफसर दलील दे रहे हैं कि स्कूल खुलने के बाद शासन से इस स्कूल को बंद करने का आदेश था, और बच्चो ने प्रवेश ले लिया था, जिसके चलते कार्रवाई नहीं हुई।वहीं शिक्षा विभाग के अफसर आने वाले सत्र से स्कूल में ताला लगाने की बात कह रहे हैं।