Loading...
अभी-अभी:

जियो का आया नया टैरिफ प्लान, 399 के प्लान को बढ़ाकर किया 459

image

Oct 19, 2017

नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने बुधवार को अपनी वेबसाइट में नए टैरिफ प्लान की घोषणा की। इस नए प्लान में अपने टैरिफ रैट को बढ़ाते हुए 399 के प्लान को 459 का कर दिया है। यह प्लान 19 अक्टूबर से सभी वर्तमान और नए ग्राहकों पर लागू होगा। इसके तहत जो सुविधा 399 के टैरिफ प्लान में मिलती थी, उसके लिए अब आपको 459 रुपए देने होंगे।

399 के प्लान में जियो 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1 जीबी 4 जी डेटा देता था, लेकिन अब इस प्लान के लिए 459 रुपए का टैरिफ लेना होगा। वहीं 399 का प्लान भी जारी रहेगा, लेकिन उसमें दिनों की संख्या घटाते हुए 70 दिन कर दी गई है। यानी 70 दिनों में 70 जीबी डेटा मिलेगा।

149 रुपये की योजना के तहत 2 जीबी की जगह पर 4 जीबी डेटा मिलेगी। साथ ही मुफ्त वॉयस कॉलिंग और जियो एप्स का एक्सेस भी मिलेगा। ज्यादा डेटा उपयोग करने वालों के लिए जियो 509 रुपये की योजना लेकर आया है।

जिसमें ग्राहकों को 2 जीबी डेटा रोजाना 49 दिनों के लिए मिलेगा। जिन लोगों को बिना किसी बाधा के हाई स्पीड डेटा एक्सेस चाहिए, उनके लिए जियो लंबी अवधि का नॉन-एफयूपी प्लान्स साया है। 999 में 3 महीने के लिए 60 जीबी का हाई स्पीड डेटा मिलेगा।

वहीं 1999 रुपए में 6 महीने के प्लान में 125 जीबी की बाधारहित हाई स्पीड डेटा प्रदान करेगा। छोटे मूल्य रिचार्ज के लिए जियो ने बेहद सस्ते दैनिक और साप्ताहिक पैक पेश किए हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत 19 रुपए में 1 दिन, 52 रुपए में 1 सप्ताह और 98 रुपए में दो सप्ताह के लिए फ्री वॉयस, एसएमएस, असीमित डेटा (0.15 जीबी दैनिक) मिलेगा।

इससे पहले रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को 399 रुपए के रिचार्ज के साथ 400 रुपए का वाउचर फ्री दिया था। जियो ने 12 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक वाउचर फ्री दिया था। यह ऑफर केवल रिलायंस जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए था।