Loading...
अभी-अभी:

जयपुर में शुरू हो रहा वार्षिक साहित्य उत्सव, 300 से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा

image

Jan 24, 2019

वार्षिक साहित्य उत्सव आज से शुरू हो रहा है जिसमें 300 से ज्यादा लेखक, विचारक, मानवतावादी, राजनीतिज्ञ और अन्य लोग हिस्सा लेंगे पांच दिन के इस साहित्य उत्सव में हजारों लोग शामिल होंगे इसका आयोजन ऐतिहासिक दिग्गी पैलेस में किया जाएगा जिसे किसी बारात स्थल की तरह सजाया गया है।

ऐसा होगा कार्यक्रम

आयोजकों ने बताया हमारी दुनिया तेजी से बदल रही है इस साल हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जेनेटिक्स और भविष्य में हमारा ग्रह कैसा होगा इस पर सत्र रखा है इस साल ‘क्लाइमेट फिक्शन’ जैसा नया शब्द भी साहित्य उत्सव में सुनाई देगा साथ ही यदि मधुमक्खियां गायब हो जाए तो क्या होगा इस पर आधारित क्ली-फाई पर हमने बेहद सुंदर सत्र रखा है।

कई मशहूर वैज्ञानिक होंगे शामिल

इस साहित्य उत्सव में नोबल पुरस्कार से सम्मानित एक मशहूर वैज्ञानिक विज्ञान के महत्व पर बोलेंगे खगोल विज्ञानी प्रियंवदा नटराजन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रोफेसर टोबी वाल्श श्रोताओं को ‘अंतरिक्ष का मानचित्र’ और ‘वर्तमान में भविष्य कैसा है’ जैसे विषयों पर अपने अनुभव साझा करेंगे।