Loading...
अभी-अभी:

रामलीला मैदान से भाजपा करेगी चुनावी शंखनाद, लोकसभा चुनाव से पहले बजेगा चुनावी बिगुल दिखेगा मोदी-शाह का जलवा

image

Jan 11, 2019

2014 की बड़ी लड़ाई से पूर्व दिल्ली के जिस रामलीला मैदान से पीएम मोदी ने चुनाव का शंखनाद किया था, 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उसी मैदान से भाजपा का चुनावी बिगुल बजेगा शुक्रवार से अब तक की सबसे बड़ी दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह जहां पूरे देश से आए हजारों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र प्रदान करेंगे वहीं सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्षी दलों पर सवाल उठाने के साथ ही कार्यकर्ताओं को मनोबल भी बढ़ाया जाएगा।

कार्यकर्ताओं और नेताओं को सीधे उतारने के दिए निर्देश

दो दिनों के इस मंथन के बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं को सीधे जमीन पर उतरने का निर्देश दिया जाएगा उल्लेखनीय है कि जनवरी 2014 में इसी रामलीला मैदान में बतौर पीएम उम्मीदवार मोदी ने वैश्विक मानचित्र पर भारत को सबल रूप से खड़ा करने के लिए अपनी सोच जनता के सामने रखी थी यह चुनाव से पहले की आखिरी राष्ट्रीय परिषद की बैठक थी उसमें उन्होंने खासतौर से तकनीक, पर्यटन, परंपरा, व्यापार और टैलेंट के बारे में बात की थी।

मोदी बताएंगे सरकार की उपलब्धियों के बारे में

इस बार की बैठक में पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में तो बताएंगे ही, सत्रह ही निचले स्तर पर हुए बदलाव, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ी छवि का भी उल्लेख किया जाएगा शाह जहां शुक्रवार को परिषद में उद्घाटन भाषण देंगे वहीं मोदी शनिवार को अपने भाषण से समापन करेंगे बताया जाता है कि इस दौरान तीन प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे जिसमें राजनीतिक और सुरक्षा से जुड़ा प्रस्ताव महत्वपूर्ण होगा।