Loading...
अभी-अभी:

अटल युग का हुआ अंत, देशभर में शोक की लहर

image

Aug 16, 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहें। इससे देशभर में शोक की लहर बनी हुई है। बता दें 24 घंटे पहले अटल की हालत नाजुक बनी हुई थी और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह फिर से एम्स पहुंचे है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिह के साथ वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे थे। कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी वाजपेयी का हाल जानने के लिए यहां पहुंचे थे।

एम्स से नहीं थी उम्मीद की कोई किरण 

एम्स ने ताजा बुलेटिन में भी यह उम्मीद की कोई किरण नहीं दी थी। एम्स की मीडिया एवं प्रोटोकाल डिवीजन की प्रमुख प्रो. आरती विज ने करीब 11 बजे दो पंक्तियों का बुलेटिन जारी किया था जिसमें कहा गया था कि वाजपेयी की सेहत यथावत बनी हुई है। उनकी हालत नाजुक है और वह जीवनरक्षक प्रणाली पर बने हुए हैं। एम्स ने बुधवार रात मेडिकल बुलेटिन में कहा था, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिछले नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं दुर्भाग्य से पिछले 24 घंटों के दौरान उनकी हालत बिगड़ी है। उनकी हालत अति गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। पूरे देश की निगाहें एम्स पर लगीं हुईं थी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैयानायडू भी वाजपेयी को देखने आज सुबह अस्पताल पहुंचे थे वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर लगातार नजर रखे हुए थे जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली राजनेताओं में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।

वाजपेयी का हालचाल जानने नेताओं का लगा जमावाड़ा

मोदी कल देर शाम वाजपेयी का हालचाल जानने एम्स गये थे। जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा , केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, रामविलास पासवान, गिरिराज सिह हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिह सोलंकी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी उनका हाल जानने के लिए आज सुबह ही एम्स पहुंचे थे

पुलिसकर्मियों को एम्स के आसपास किया तैनात

संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण) देवेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को एम्स के आसपास तैनात किया गया है। एम्स के बाहर और उसके अंदर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और यातायात को सामान्य बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

वाजपेयी के आवास पर बढ़ाई सुरक्षा

उधर वाजपेयी के आवास 6 कृष्णमेनन मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वहां पर अधिकारियों की हलचल बढ गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अपने अपने कार्यक्रम रद्द करके दिल्ली के लिए रवाना होने की सूचना मिली है। वाजपेयी को गत 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया