Loading...
अभी-अभी:

विशाखापट्टनम : हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के कैंपस में गिरी क्रेन, 11 लोगों की मौत

image

Aug 1, 2020

विशाखापट्टनम। विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) के कैंपस में एक क्रेन गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। विशाखापट्टनम जिला कलेक्टर विनय चंद ने मामले की पुष्टि की। वहीं मंत्री अवंति श्रीनिवास ने घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के आदेश दिए हैं।

क्रेन से लोडिंग का हो रहा था ट्रायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी क्रेन के पास कुल 18 मजदूर काम कर रहे थे। इस बीच अचानक क्रेन टूटकर नीचे गिर गया। क्रेन की चपेट में आने से 11 मजदूरों की मौत हो गई। एक घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के वक्त क्रेन से लोडिंग का ट्रायल किया जा रहा था। क्रेन के चपेट में आए अन्य मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने का काम जारी है।

79 साल पुरानी कंपनी है एचएसएल
एचएसएल देश का सबसे पुराना शिपयार्ड है। इसकी स्थापना 1941 में सिंधिया स्टीमशिप नेविगेशन कंपनी के तहत उद्योगपति वालचंद हीराचंद ने की थी। 1961 में शिपयार्ड का राष्ट्रीयकरण हो गया। तब से इसका नाम हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड है। 2010 से इसका स्वामित्व रक्षा मंत्रालय के पास है। इससे पहले यह शिपिंग मिनिस्ट्री के अधीन थी।