Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी और आरएसएस कर रहे देश में घिनौनी राजनीति : गांधी

image

Mar 9, 2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा और आरएसएस देश में गंदी राजनीति कर रहे हैं और आने वाले चुनावों में कांग्रेस इस पार्टी को हराकर रहेगी। बता दें कि गांधी यहां ली जुआन येव विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में य​ह बातें कहीं।

आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराएगी कांग्रेस
उन्होेंने कहा कि हम शुरूआत से ही भाजपा और संघ से लड़ते आ रहे हैं और इस समय भारत में बहुत ही गंदी और घिनौनी राजनीति की जा रही है। कांग्रेस पार्टी इस तरह की राजनीति के खिलाफ लड़ेगी और आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराएगी। हम भारत में इस तरह की विचारधारा को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि लोगों को सिर्फ इस बात के लिए परेशान किया जाएगा कि वे क्या खातें हैं, क्या पीते हैं, क्या कपड़े पहनतें हैं अथवा उनकी सोच क्या है। आप बहुत जल्द एक ऐसा भारत देखेंगे जहां हर किसी का सम्मान किया जाता है और सभी को साथ लेकर चला जाता है।

गांधी ने की कश्मीर नीति की आलोचना
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की कश्मीर नीति की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा कि पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने वर्षों तक जो मेहनत की थी उसे मौजूदा सरकार ने नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा भाजपा की नीति को लेकर मुझे एक शिकायत यह है कि यह ज्यादा बयानबाजी करती है और रणनीति बनाने में गंभीर नहीं है। जब हम 2004 में सत्ता में आए थे तो हमें एक ऐसा कश्मीर दिया गया था जो जल रहा था, लोग मर रहे थे और चारों तरफ हिंसा तथा आंतकवाद का बोलबाला था। हमने एक योजना बनाई और इस पर नौ वर्षाें तक काम किया और यह योजना लोगों तक पहुंच बनाने की थी।

केंद्र सरकर पर गांधी का आरोप
हमने वहां स्थानीय निकाय चुनाव कराए और लोगों का विश्वास जीतते हुए आतंकवाद की कमर तोड़ दी। जब मैं 2014 में आतंकवाद पीडि़त राज्य गया तो वहां के हालात देखकर बहुत दुखी हो गया कि किसी पार्टी का कोई बुरा राजनीतिक फैसला वर्षाें की कठिन मेहनत पर पानी फेर सकता है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर देश की संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही उच्चतम न्यायालय के चार शीर्ष न्यायाधीशों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करना दर्शाता है कि देश में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

बेरोजगारी की स्थिति उच्चतम स्तर पर 
उन्होंने कहा भारत में लोग न्याय की आस में अदालतों और न्यायाधीशों के पास जाते हैं, लेकिन मैंने अपने जीवन में पहली बार देखा कि उच्चतम न्यायालय के चार शीर्ष न्यायाधीशों ने प्रेस के माध्यम से जनता तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया ताकि लोग उनकी बात सुन सके कि कहीं न कहीं कुछ गलत चल रहा है। देश के संस्थागत ढांचे के समक्ष अपने आपको बचाने का खतरा है और जब आप इतने लोगों के बीच जा रहे हैं तो कुछ उम्मीद लेकर ही जा रहे है और इसमें कहीं न कही कुछ डर भी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है और देश में इस समय बेरोजगारी की स्थिति पिछले आठ वर्षो में सबसे उच्चतम स्तर पर है।