Loading...
अभी-अभी:

कर्नाटक के फ्लोर टेस्ट से पहले ही बीजेपी हुई पस्त, येदुरप्पा ने दिया इस्तीफा

image

May 19, 2018

बेंगलूरू। जिस दृष्य पर सारे देश की नजर लगी हुई थी, उसका पटाक्षेप मात्र आठ मिनिट में हो गया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली से लेकर बेंगलूरू तक चले लंबे ​राजनीति के नाटक का आज समापन हो गया। बहुमत परीक्षण के बजाए मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने इस्तीफ दिया, इसके साथ बीजेपी की सरकार दो दिनों में ही गिर गई। 

यह भी साफ हो गया है कि चुनाव में तीसरे नंबर पर रही जेडीएस के कुमारस्वामी कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बनेंगे। इस्तीफे से पहले बीएस येदुरप्पा ने भावुक भाषण दिया। येदुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस ने जनता के साथ धोखा किया, चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ प्रचार किया और बाद एक दूसरे के साथ आ गए।

आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने इमोशनल होकर भाषण दिया और फिर इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 40 से 104 पर पहुंची हैं। अगर अगले पांच साल के बीच में चुनाव होते हैं, तो बीजेपी 150 सीटों के साथ वापसी करेगी। 

इसके बाद से ही कांग्रेस और जेडीएस में जश्न शुरु हो गया। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र और संविधान की जीत बताया। येदुरप्पा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'हमारे विधायको को बीजेपी ने बंधक बना कर रखा, लेकिन जैसे ही उन्हें मौका मिला, वे हमारे पक्ष में वोट करने के लिए पहुंचे। बीजेपी के 104 के मुकाबले हमारे पास 117 विधायकों का समर्थन है, कांग्रेस-जेडीएस के एक भी विधायक ने साथ नहीं छोड़ा। बीजेपी ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया। बीएसपी का विधायक भी बीजेपी के साथ नहीं गया। हम सुप्रीम कोर्ट का भी धन्यवाद करते हैं'।

कर्नाटक विधानसभा से येदुरप्पा सीधे राजभवन गए और राज्यपाल वजु भाई वाला को अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं इनमें से 222 पर ही चुनाव हुए थे। इस चुनावों में बीजेपी को 104 सीटें मिली, जबकि कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिली थीं। रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने हाथ मिला दिया था, लेकिन राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया था। इसके बाद येदुरप्पा मुख्यमंत्री बने और राज्यपाल ने उन्हें 15 दिनों में  बहुमत साबित करने का समय दिया। इस बीच कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। सुप्रीम कोर्ट ने कल ही इस पर फैसला सुनाते हुए बीजेपी से आज ही साढ़े चार बज तक कर्नाटक में बहुमत साबित करने के लिए कहा था, लेकिन आज फ्लोर टेस्ट से पहले ही येदुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया।

आज फ्लोर टेस्ट से पहले भाषण की शुरुआत में उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और फिर कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, 'मैं आखिरी सांस तक सेवा करता रहूंगा। कर्नाटक की जनता ने सिद्धारमैया के खिलाफ वोट किया है। चुनाव से पहले कांग्रेस और जेडीएस ने एक दूसरे के खिलाफ प्रचार किया। सिद्धारमैया ने कहा कहा था कि मैं अपने पिता की कसम खाकर कहता हूं कि कुमार स्वामी को मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा। अब दोनों पार्टियां साथ हो गई हैं'। उनका कहना था कि कांग्रेस के पास पिछले चुनाव में 122 विधायक थे और अब पार्टी 78 विधायकों पर सिमट गई है।