Loading...
अभी-अभी:

24 की चौसर: सागर लोकसभा सीट पर कौन रहेगा किस पर भारी

image

Mar 31, 2024

LOK SABHA ELECTION 2024: भारतीय जनता पार्टी ने बुंदेलखंड की हॉट सीट सागर लोकसभा क्षेत्र से महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. सागर से निवर्तमान सांसद राजबहादुर सिंह का टिकट काटकर लता वानखेड़े को टिकट दिया गया है। आपको बता दें कि लता वानखेड़े सागर मकरोनिया से तीन बार सरपंच रह चुकी हैं।

तीन बार सरपंच और महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं लता वानखेड़े

लता वानखेड़े 2000 से 2015 तक तीन बार सरपंच रह चुकी हैं। इसके अलावा वह मध्य प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं। वर्तमान में वह भाजपा की प्रदेश मंत्री हैं।

मध्यप्रदेश के लोकप्रीय नेताओं में से एक हैं लता

लता वानखेड़े की बात करें तो वह सागर और मध्य प्रदेश की महिला नेताओं के बीच एक लोकप्रिय नाम हैं। लता मध्य प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष थीं. वह 2000 से 2015 तक लगातार 15 साल तक तीन बार सरपंच चुनी गई हैं। 2003 में उन्हें भाजपा महिला मोर्चा का जिला महासचिव नियुक्त किया गया। 2004 से 2010 तक, उन्होंने लगातार दो बार भाजपा महिला मोर्चा सागर जिले के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वह बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष थीं. वह मध्य प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

लता वानखेड़े के पास है पत्रकारिता की डिग्री

बचपन से ही दूसरों से कुछ अलग करने की चाहत रखने वाली लता का जन्म पथरिया, दमोह में हुआ था, क्योंकि उनके पिता सरकारी विभाग में कृषि इंजीनियर थे। ऐसे में उनका लगातार ट्रांसफर होता रहा, इसलिए शुरुआती पढ़ाई दमोह से पूरी करने के बाद उन्होंने बाकी पढ़ाई छिंदवाड़ा से की। लता पांच भाई-बहनों में तीसरी हैं। 1991 में उन्होंने ठेकेदार और बीजेपी नेता नंदकिशोर उर्फ गुड्डू वानखेड़े से शादी की। बता दें कि लता ने अपने पति के करने पर राजनीती में कदम रखा. 1995 में वे मकरोनिया से पंच चुनी गईं। लेकिन उन्हें राजनीति का सही परिचय तब मिला जब वे 2000 में पहली बार सरपंच चुनी गईं। लता सिर्फ राजनीति करती हैं, उन्होंने एमए और जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट किया है।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के की राजनीति में सक्रिय चंद्रभूषण सिंह उर्फ गुड्डू राजा बुंदेला को सागर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गुड्डू राजा का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार डॉ. लता वानखेड़े से होगा। गुड्डू राजा झाँसी-ललितपुर के पूर्व सांसद सुजान सिंह बंदेला के बेटे हैं। गुड्डू राजा बुंदेला पिछले साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पार्टी ने उन्हें कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बनाया. बंदेलखंड की राजनीति में बुंदेला परिवार का दबदबा था।

कांग्रेस सागर सीट पर खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे को टिकट देने पर विचार कर रही थी, लेकिन उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी को किसी बड़े चेहरे की तलाश थी. गुड्डू राजा ने विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. कांग्रेस में शामिल होने के बाद सागर संभाग में सक्रिय हो गए थे।

गाड़ियो के काफिले से चर्चाओं में आए थे गुड्डू राजा

विधानसभा चुनाव से पहले गुड्डू राजा सागर जिले में गाड़ियो के काफिले को लेकर सुर्खियों में आए थे. कांग्रेस में शामिल होते समय उनका काफिला खुरई क्षेत्र से होकर गुजरा। उनके काफिले में कई लग्जरी कारें कतार में लगी थीं. गुड्डू राजा बुंदेला बुंदेलखण्ड की राजनीति पर मजबूत पकड़ है। गुड्डू राजा बंदेला के पिता सांसद थे। पहले माना जा रहा था कि वह कांग्रेस की ओर से खुरई सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन बाद में रक्षा राजपूत को टिकट दे दिया गया. इसके बाद सांसद पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी अरुणोदय चौबे थे, लेकिन उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद गुड्डू राजा को टिकट दिया गया.

Report By:
Author
ASHI SHARMA