Loading...
अभी-अभी:

खाते में आएंगे एक लाख रुपये, एक झटके में गरीबी हटा देंगे: राहुल गांधी का वादा

image

Apr 12, 2024

Lok Sabha Elections 2024 राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 सीटों पर चुनाव होंगे. यहां की बीकानेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने गोविंद राम मेघवाल को मैदान में उतारा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज (गुरुवार) उनके समर्थन में बैठक की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता से किए वादे भी याद दिलाए। उन्होंने अपने भाषण में गरीब परिवारों को 8500 रुपये प्रति माह देने की बात कही. उन्होंने कहा, 'यह देश से गरीबी हटाने का काम करेगा.'

सरकार में ठेकेदारी प्रथा बंद करेंगे -

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो देश में ठेकेदारी प्रथा बंद कर दी जाएगी. केंद्र की मोदी सरकार ने बड़े उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है. हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे. हम गरीबों को उतनी ही रकम देंगे जितनी मोदी सरकार ने अरबपतियों को दी।'

अग्निवीर को लेकर राहुल गांधी ने कहा, 'हर राज्य का युवा सेना में जाता है, लेकिन मोदी ने अग्निवीर योजना लागू कर युवाओं का भविष्य खतरे में डाल दिया है. सेना नहीं चाहती थी कि अग्निवीर योजना लागू हो लेकिन पीएम ने अपने कार्यालय से इस योजना को लागू किया. पहले सेना जवानों को गारंटी देती थी कि अगर आपको कुछ भी हुआ तो सरकार आपका ख्याल रखेगी. शहीद होने पर शहीद का दर्जा, पेंशन, परिजनों को पेंशन और कैंटीन की सुविधा दी जाती थी, लेकिन अग्निवीर ने ये सब खत्म कर दिया। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वे इस योजना को बंद कर देंगे.'

जातीय जनगणना पहला काम होगा -

इस जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, 'अभी तक लोगों को पता नहीं है कि देश में कितने पिछड़े, दलित, आदिवासी, मुस्लिम और गरीब लोग हैं. कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली जातीय जनगणना कराई जाएगी। जिससे पता चल सके कि देश में कितनी जनसंख्या है. हमें पता चल जाएगा कि देश की कितनी संपत्ति किन लोगों के हाथ में है. जाति जनगणना से देश में दलितों, पिछड़ों और गरीबों की भागीदारी के बारे में सब कुछ सामने आ जाएगा.'

Report By:
Author
Ankit tiwari