Loading...
अभी-अभी:

अर्शी करेंगी आईटम नंबर की शूटिंग

image

Jan 6, 2018

बिगबॉस 11 कंटेस्टेंट अर्शी खान भले ही घर से बाहर हो गई हो लेकिन अब भी उन्हें ऑफर्स की कोई कमी नहीं है। हाल ही में अर्शी एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में गेस्ट के तौर पर शामिल हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान अर्शी ने बताया कि, टीवी शो मेरी हानिकारक बीवी में मेरा गेस्ट अपीयरेंस होने वाला है। इसके लिए मैं एक आइटम नंबर की शूटिंग भी शुरू करने वाली हूं। इसे लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। सिर्फ अर्शी ही नहीं बल्कि उन्ही के साथ बिगबॉस से बाहर हुई कंटेस्टेंट हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने भी टीवी शो लाडो-2 के लिए एक आइटम सांग किया था। सुनने में आया है कि एक वेडिंग ड्रामा शूट किया जाएगा जिसमे ही अर्शी का आइटम सांग हो सकता है।