Loading...
अभी-अभी:

बालों को प्राकृतिक तरीके से बनाएं खूबसूरत

image

Jan 6, 2018

आजकल बालों को कलर करने के लिए लडकियां हेयर कलर्स का इस्तेमाल करती है। पर ये हेयर कलर्स केमिकल युक्त होने के कारण स्किन को बहुत हानिकारक होते है। आजकल रेड यानि कि बरगंडी कलर काफी ट्रेंड में चल रहा हैं। पर आज हम ऐसे नुस्खें की बात कर रहे है। जिसके इस्तेमाल से आप बिना किसी नुकसान के अपने बालो को कलर कर सकते है, चुकंदर की मदद से आप अपने बालो को लाल रंग दे सकते है। आइये जाने— अगर आप अपने बालों को नेचुरल और गहरा रेड शेड देना चाहते है तो इसके लिए चुकंदर का इस्तेमाल करे, इसके लिए दो या तीन गाजर के रस को निकालकर इसमें कम से कम एक गिलास चुकंदर का रस डालकर अच्छे से मिक्स करे, अब इसे अपने पूरे बालों में अच्छी तरह से लगा लें। जब ये अच्छे से सूख जाये तो अपने बालों को हलके गुनगुने पानी से धो ले, आप चाहे तो अपने धोने के लिए चुकंदर के पानी का भी इस्तेमाल कर सकती है, इसके लिए चुकंदर को पानी में उबालकर इसे ठंडा करने के बाद अपने बालो को धोये। ऐसा करने से आपके बाल नेचुरल रेड हो जायेगे। और आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं होगा।