Loading...
अभी-अभी:

गोल्डन ग्लोब्स में उठा यौन उत्पीडऩ का मुद्दा

image

Jan 8, 2018

गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018 के मेजबान सेठ मेयर्स ने बहुत ही सहजता के साथ हॉलीवुड के कुछ शक्तिशाली और अब बदनाम हो चुकी हस्तियों पर कटाक्ष किया। वहीं हॉलीवुड के अधिकतर दिग्गज यहां रेड कार्पेट पर काले कपड़े पहने पहुंचे। गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018 के समारोह में काले कपड़े पहने सेठ मेयर्स ने सितारों को संबोधित करते हुए कहा, यह 2018 है और आखिरकार मारिजुआना स्वीकार्य है लेकिन यौन उत्पीडऩ नहीं। मेयर्स ने कहा, गुड ईवनिंग देवियों और शेष बचे सज्जनों एक नया युग आ रहा है और मैं यह कह सकता हूं क्योंकि हॉलीवुड में श्वेत पुरष को इतना घबराए कई वर्ष हो चुके हैं। गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018 हॉलीवुड का पहला ऐसा पुरस्कार समारोह है जिसमें फैशन के स्थान पर यौन उत्पीडऩ के मुद्दे को तव्वजो दी गई। इस दौरान समारोह में हॉलीवुड दिग्गज टाइम्स अप की पहल और इमी टू अभियान का समर्थन करने के लिए रेड कार्पेट पर काले कपड़े पहन पहुंचे। टाइम्स अप की पहल हॉलीवुड की शोंडा रहिम्स, रीस विदरस्पून, एवा लॉन्गरिया, केरी वाशिंगटन जैसी शक्तिशाली महिलाओं ने यौन उत्पीडऩ के खिलाफ शुरू की हैं टाराना बुर्क ने इमी टू अभियान की शुरआत वर्ष 2006 में समाज में यौन उत्पीडऩ और यौन हमलों के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए की थी। वह भी समारोह में काले कपड़े पहन कर पहुंची।