Loading...
अभी-अभी:

पद्मावती को किया जाएगा न्यायालय में प्रदर्शित

image

Jan 13, 2018

फिल्म पद्मावती का विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है। हाल ही में राजस्थान की उच्च न्यायालय ने जोधपुर मे संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत देखकर उनके खिलाफ जो एफआईआर दर्ज हुई है। उसके बारे में निर्णय किए जाने की बात कही। फिल्म पद्मावती के निर्माता संजय लीला भंसाली सहित अभिनेता रणवीर सिंह एवं दीपिका पादुकोण के खिलाफ डीडवाना थाने में वीरेन्द्र सिंह ने फिल्म से धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का आरोप लगाया था। और सीआरपीसी की धारा 482 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके चलते इस एफआईआर को खारिज करने के लिए उच्च न्यायालय में भंसाली की ओर से प्रार्थना पत्र लगाया गया था। मामले की अच्छी तरीके से जांचपरखने के बावजूद एवं मामले पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश संदीप मेहता ने कहा कि फिल्म न्यायालय ने देखी नहीं है इसलिए यह कैसे तय किया जा सकता है कि यह फिल्म भावनाएं भडक़ाने वाली नहीं है। इसलिए यदि फिल्म को उच्च न्यायालय में प्रदर्शित किया जाए तब ही एफआईआर को खारिज करने या नहीं करने के बारे में निर्णय पर पहुंचा जा सकता है। अदालत ने पद्मावती मामले की अगली सुनवाई 23 जनवरी को रखी है। इससे पहले भंसाली को यह स्पष्ट रूप से बताना होगा कि वे फिल्म उच्च न्यायालय में दिखा पाएंगे या नहीं।