Loading...
अभी-अभी:

रजनीकांत के राजनीतिक सफर तक की कहानी

image

Jan 1, 2018

सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म जगत से लेकर राजनीतिक पार्टी तक एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले वह एक पार्टी बनाएंगे और उनकी पार्टी तमिलनाडु का अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। रजनीकांत के नाम से मशहूर इस अभिनेता का मूल नाम शिवाजी राव गायकवाड है। वह अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले हैं और इस सिलिसले में वह एमजी रामचंद्रन और जयललिता जैसे लोगों का अनुकरण कर रहे हैं, जिन्होंने अपने सफल फिल्मी करियर के बाद राज्य पर शासन किया। रजनीकांत का दो दशक से राजनीति में आने को लेकर काफी सस्पेंस रहा है। उन्होंने इस बारे में आज फैसला करने का विकल्प चुना। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले एक पार्टी गठित करेंगे। उनका राजनीति में ऐसे समय में पदार्पण हो रहा है, जब पिछले साल जयललिता की मौत हो गई। कर्नाटक में 12 दिसंबर 1950 को जन्मे रजनीकांत ने एक बस कंडक्टर बनने से पहले कई नौकरियों में हाथ आजमाया। रूपहले पर्दे पर आने से पहले वह बेंगलुरू ट्रांसपोट सर्विस की 10 ए बस मार्ग पर कंडक्टर का काम करते थे। वह यहां जब एक फिल्म इंस्टीट्यूट में थे, तभी पहली फिल्म की उनके पास पेशकश आई थी, जहां से निर्देशक के.बालचंदर ने उन्हें फिल्मों में मौका देने का मन बनाया। उन्होंने तमिल फिल्म अपूर्वा रागानगल के जरिए 1975 में फिल्मी करियर की शुरूआत की। इसका निर्देशन बालचंदर ने किया था जिन्होंने उन्हें रजनीकांत नाम दिया। वह अपने मुंह में सिगरेट दबाने की अनोखी स्टाइल से काफी लोकप्रिय हुए। उनकी फिल्मों की रिलीज पर असंख्य दर्शकों का उमड़ पडऩा, उनकी आदम कद प्रतिमा को दूध से नहलाना तथा पटाखे जलाना अक्सर देखने को मिलता है। पिछले साल उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया। उन्होंने हिंदी और तेलुगू सहित 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है। रजनीकांत की हालिया सुपरहिट फिल्म कबाली और शिवाजी द बॉस रही हैं।