Mar 23, 2020
बॉलीवुडः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन का जनता कर्फ्यू का आदेश दिया था, लेकिन देश की जनता तो शाम पांच बजते ही सड़क पर आकर जश्न मनाने लगी। शाम 5 बजे देशवासियों से कोरोना के कमांडोज को अपने तरीके से शुक्रिया करने के लिए बोला गया था। लेकिन कुछ लोगों ने इसका मतलब त्योहार मनाना समझ लिया है। लोग अपने घरों से बहार निकलकर नाचने गाने लगे और पटाखे चलाने लगे हैं। इसके कई वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होने लगे हैं। बॉलीवुड के सेलेब्स कोरोना वायरस को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं और जागरूकता फैला रहे हैं। इसमें एक्ट्रेस पूजा बेदी भी शामिल हैं। ऐसे में जब पूजा ने लोगों को कर्फ्यू के बीच सडकों पर जश्न मनाते देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया हैं।
भीड़ का सड़क पर शोर मचाते हुये वीडियो हुआ वायरल
पूजा ने ऐसे ही एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए अपनी निराशा भी जताई। उन्होंने लिखा, 'हम आइसोलेशन और संक्रामक का मतलब आखिर कब समझेंगे? ये अविश्वसनीय है। एक लॉकडाउन का सारा मतलब ही खत्म हो गया। और सोशल मीडिया पर वीडियोज को देखें तो ये पूरे भारत में हुआ है।' वीडियो में आप लोगों की भीड़ को सड़क पर शोर मचाते देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जनता कर्फ्यू में बच्चन परिवार सहित पूरे बॉलीवुड ने भाग लिया। इसके चलते देशभर के लोग घरों में बंद रहे। शाम 5 बजे लोगों ने शोर मचाकर कोरोना के कमांडोज को शुक्रिया भी कहा। हालांकि कुछ की गलत हरकत के चलते बाकी लोग नाराज भी हुए।