Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस के डर से आखिर 101 दिनों के बाद खत्म हुआ शाहीन बाग का धरना

image

Mar 23, 2020

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में जारी विरोध प्रदर्शन को पुलिस ने खत्म करा दिया है। दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग के अवरुद्ध रास्ते को खोल दिया है। 101 दिनों से CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी था। दिल्ली पुलिस के अनुसार कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए धरना को खत्म कराया गया है।

कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में लगी धारा-144

प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस के अफसरों और पुलिसकर्मी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने धरनास्थल पर लगे टेंट को हटा दिया। कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में धारा-144 लगा दी गई है और लॉकडाउन किया गया है। जिसे देखते हुए पुलिस ने ये कार्रवाई की है। बता दें कि इससे पहले रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लागू किया गया था। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने भी इस कर्फ्यू का समर्थन किया था, तब से यहां सांकेतिक धरना चला था, जिसमें कुछ महिलाएं धरने पर बैठी हुई थी। चौकी और चप्पल रखकर सिंबॉलिक प्रोटेस्ट जारी रखा जा रहा था। आपको बता दें कि इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से रास्ता खुलवाने के लिए 2 वार्ताकार नियुक्त किए गए थे। जिन्होंने 24 फरवरी को अदालत को सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। वार्ताकार में वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन थे।