Loading...
अभी-अभी:

अंधाधुन को 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में मिला बेस्ट फिल्म का पुरस्कार

image

Aug 22, 2019

अभिनेता आयुष्मान खुराना की मूवी अंधाधुन को 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया है। मूवी को मिले राष्ट्रीय सम्मान से बेहद खुश होकर बुधवार रात मुंबई में सक्सेस पार्टी रखी गई थी। जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के अलावा क्रू मेंबर्स भी शामिल रहे। वहीं श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी अंधाधुन द्वारा बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की गई थी। इस फिल्म की सक्सेस पार्टी में आयुष्मान खुराना, तब्बू, अपारशक्ति खुराना समेत अन्य सितारे नजर आए है। हालांकि पिंकविकला की रिपोर्ट की माने तो अंधाधुन की एक्ट्रेस राधिका आप्टे पार्टी में नहीं दिखीं है।

बेस्ट एक्टर, बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म और बेस्ट स्क्रीनप्ले कैटेगरी में अवॉर्ड

दरअसल, बात यह है कि राधिका लंदन में अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से व्यस्त थीं और इससिए वे पार्टी में नहीं पहुंचीं थीं। आपको बता दें कि नेशनल अवॉर्ड्स में अंधाधुन को बेस्ट एक्टर (आयुष्मान खुराना), बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म और बेस्ट स्क्रीनप्ले कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है। साथ ही बता दें कि नेशनल अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए आयुष्मान ने इंस्टा पर एक शानदार कविता भी लिखी थी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि क्राइम थ्रिलर अंधाधुन में आयुष्मान खुराना ने पियानो मास्टर का रोल निभाया था और राधिका आप्टे ने आयुष्मान की लेडी लव का रोल अदा किया था।