Loading...
अभी-अभी:

उपभोक्ता आयोग ने यशराज फिल्म्स को फिल्म ‘फैन’ से गाना हटाने के मामले में मुआवजा देने को कहा

image

Feb 20, 2020

भारत की प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स को शीर्ष उपभोक्ता फोरम एनसीडीआरसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद की एक शिक्षिका को 10 हजार रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है जो शाहरुख खान अभिनीत ‘फैन’ से एक गाना हटाये जाने से निराश हुई। पेशे से शिक्षिका आफरीन फातिमा जैदी यह देखकर निराश हुईं कि फिल्म के प्रचार के समय दिखाया गया एक गाना मूवी में नहीं था। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने गाने ‘जबरा फैन’ को हटाये जाने को अनुचित व्यापारिक तरीका करार दिया और कहा कि कोई व्यक्ति अगर प्रचार के समय गाना देखकर फिल्म देखने का फैसला करता है तो वह ठगा हुआ और निराश महसूस करेगा। 

आयोग ने कहा कि इस अनुचित तरीके का मकसद दर्शकों को गाना दिखाकर सिनेमा देखने के लिए प्रलोभन देना और लाभ कमाना है। एनसीडीआरसी के पीठासीन सदस्य वी के जैन ने कहा, मुझे समझ नहीं आता कि प्रोमो में गाना दिखाकर फिल्म दिखाते समय इसे हटाने का क्या मकसद है। आयोग ने यशराज फिल्म्स की इस दलील को खारिज कर दिया कि फिल्म निर्माता और अभिनेता ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि प्रोमो में दिखाया जाने वाला गाना फिल्म में नहीं होगा।