Mar 6, 2024
मुंबई: इमरान हाशमी की मशहूर फिल्म 'आशिक बनाया आपने' का दूसरा भाग बन रहा है लेकिन हीरो के तौर पर इमरान हाशमी को हटा दिया गया है।
'आदिपुरुष' में लक्ष्मण का किरदार निभाकर मशहूर हुए सनी सिंह अब 'आशिक बनाया आपने' के दूसरे पार्ट के हीरो होंगे। 2005 में रिलीज़ हुई 'आशिक बनाया आपने' में तनुश्री दत्ता और सोनू सूद ने इमरान के साथ सह-अभिनय किया। इस फिल्म के गाने काफी मशहूर हुए थे. हालांकि, अब इमरान एक्शन भूमिकाएं करने लगे हैं और उन्होंने कुछ फिल्मों में खलनायक की भूमिका भी निभाई है।